शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस की ओर से 20 साल से फरार चल रहे अभियुक्त के घर टोला दलदली ग्राम बुरूडीह, हीरापुर थाना शिकारीपाड़ा में गवाहों और प्रधान के मौजूदगी में इश्तेहार चिपकाया गया । अभियुक्त का नाम झादे मुर्मू और अकाल हांसदा है। दोनों के ऊपर शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 05/2005 दिनांक 9/1/2005 धारा 147/148/149/364/302/201 भा द वि के तहत मामला दर्ज है