बाराबंकी के सफदरगंज स्थित आर.पी.बी.पी. मेमोरियल इंटर कॉलेज में स्वर्गीय राधेश्याम वर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप मुख्य वक्ता रहे।उन्होंने कहा कि राधेश्याम वर्मा ने जीवन भर सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वे हर परिस्थिति में संगठन की मजबूती और जनता की भलाई के लिए संघर्ष करते रहे।