मैनपुरी में RO कोट बंद किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा किए जा रहे लगातार विरोध प्रदर्शन में किशनी सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा है। कि लखनऊ के अलावा कई जिलों में RO कोट चल रहे है। लेकिन मैनपुरी डीएम के द्वारा RO कोट बंद किए जाने से कई भू माफिया जमीनों पर कब्जा कर रहे है। जिससे आम जनता को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।