मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के ग्राम काटकुट के 18 सदस्यों का दल वीर तेजाजी के पावन धाम राजस्थान के सुरसुरा से 600 किलो मीटर की लंबी पद यात्रा कर अखंड दिव्य ज्योत लेकर काटकुट पहुंचे।जहा उनका काटकूट में भव्य स्वागत किया गया।यह यात्रा सिर्फ 18 सदस्यों की थी, लेकिन उनकी आस्था और भक्ति इतनी प्रबल थी कि पूरा गांव उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा।