बलरामपुर निवासी पंडरी पटेल के रहवासी मकान में सांप निकला जिसकी सूचना स्नेक कैचर मुबारिक को दी स्नेक कैचर मुबारिक बलरामपुर पहुंचता तब तक सांप घर मैसे निकलकर आंगन में फसल सूखने के लिए बिछाई हुई त्रिपाल में जा घुसा स्नेक कैचर मुबारिक ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया है स्नेक कैचर मुबारिक ने बताया कि सांप ब्लैक कोबरा प्रजाति का है और बहुत जहरीला सांप है