जयेंद्रपुर गांव के बाहर नाला के किनारे शौच के लिए गए ग्रामीण को खींच ले गया मगरमच्छ आज दूसरे दिन मिला ग्रामीण का नाले में शव। आज 8 सितंबर 2025 दिन सोमवार समय करीब दोपहर के 12:30 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के भाई ने घटना की दी जानकारी।