थाना में मिरहची क्षेत्र के मरथरा मिरहची रोड स्थित गांव भागीपुर के समीप शनिवार देर शाम संजीव पुत्र रतनलाल निवासी हजरतपुर बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था तभी सामने आ रहे बाइक सवार सर्वेंद्र पुत्र साहब सिंह निवासी गोसलपुर की बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज में रात भर्ती कर