गढ़ाकोटा के घंटाघर चौराहा पर ज्वैलर्स की दुकान पर 25 अगस्त को अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के 10 दिन बाद भी आरोपी फरार है, जिसके बाद ज्वेलर्स संचालक सचयेंद्र सोनी गुरुवार दोपहर 2 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए है। आरोपी 6-7 सोनें के लॉकेट छीन कर भागे थे।