रोहट के अरटीया गांव स्थित गुहिया वाला रपट बारिश से टूटी होने ओर तेज बहाव के चलते श्मशान घाट में भी पानी जमा हो गया जिससे ग्रामीणों को वृद्ध महिला के दाह संस्कार में परेशानी उठानी पड़ी ।ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी भी व्यक्त की ओर कहा को लंबे समय से समस्या चली आ रही हे लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हे।