आज रविवार को दोपहर 1 30 बजे के करीब दुमका के दिशोम जाहेर थान में नायकी बाबा सीताराम सोरेन के नेतृत्व में हरिया़ड़ पूजा सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम नायकी बाबा ने जाहेर थान में जाहेर ऐरा, गोसाईं ऐरा, मरांग बुरू आदि ईस्ट देवता से प्रार्थना कर मुर्गा-मुर्गी का बलि दिया गया। मान्यता है कि प्रत्येक साल भादो महीने में सर्वसहमति से दिन तय कर हरिया़ड़ पूजा किया जाता है।