मनिहारी गंगा घाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी दुकानों तक पहुंच गया है। बुधवार को 05 बजे जलस्तर पुनः बढ़ने से घाट परिसर की दर्जनों दुकानों में पानी घुसने से फुटकर दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। बीते दो दिनों में कई दुकानदार गुमटी और ठेला समेटकर पलायन कर चुके है. स्थानीय दुकानदार नगर परिषद एवं प्रशासन से स्थाई समाधान की लगाई गुहार.