मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही प्रखंड के नरहिया थाना पुलिस ने शनिवार कि शाम छ बजे गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए एक स्कार्पियों में लदे 747 लीटर शराब जब्त किया। जबकि मौके से धंधेबाज भागने में सफल हो गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात धंधेबाज के उपर प्राथमिकी दर्ज कर मामले कि जाँच शुरु कर दिया है।