हरसोली गांव के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार सुबह 11:00 बजे निर्माणाधीन कमरे की छत की पट्टी भरभराकर गिर गई। इससे क्लास में लंच ब्रेक के दौरान बैठी कक्षा तीन और चार की तीन छात्राएं घायल हो गई। उनके सिर हाथ और आंखों पर चोट आई है। चींख पुकार सुनकर स्टाफ कमरे की ओर भागा और तीनों को अस्पताल ले जाया गया इसके बाद तीनों को अलवर रैफर कर दिया गया है।