चम्बा जिले में आयोजित की जा रही मणीमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बग्गा में मणीमहेश लंगर कमेटी गगरेट द्वारा 24 से 31 अगस्त तक लंगर आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार शाम 6 बजे लंगर के लिए राशन सामग्री लेकर एक ट्रक बग्गा के लिए रवाना किया गया।कमेटी के प्रधान सुरिंदर कुमार ने बताया कि यह 19वाँ लंगर है। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे