जम्मू-कश्मीर के मां वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में जनपद मुजफ्फरनगर के सात लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में रामपुरी के तीन परिवारों के 6 सदस्य शामिल हैं, वहीं एक युवक रामलीला टिल्ला का रहने वाला था।वही पीड़ित परिवार को देख पूर्व सांसद कादिर राणा की आंखें नम हो गई तो उनके द्वारा पीड़ित परिवार की ₹50000 एवं 1 टन सरिया से मदद की गई।और मृतकों को कंधा दिया