मधुपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन को पालोजोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन पर फेसबुक पर धार्मिक और जातीय आधार पर भड़काऊ वीडियो व टिप्पणियां वायरल करने का गंभीर आरोप है। यह मामला पालोजोरी थाना कांड संख्या 33/2025 से जुड़ा है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर मधुपुर न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।