कोंच क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरावती में गौशाला का निर्माण अधूरा है, गौशाला में सिर्फ एंगल लगाए गए हैं। यहां न गेट है और न ही पशुओं को रोकने की कोई व्यवस्था, वही पहले लगाई गई सुरक्षा जाली को असामाजिक तत्वों ने निकाल दिया है, जिस कारण आवारा पशु गांव में स्वतंत्र रूप से घूम रहे है, जिसकों लेकर मंगलवार की दोपहर 1 बजे ग्रामीणों ने जानकारी देकर परेशानी बताई है।