फरपर गांव में मंगलवार को मध्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में करीब 50 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई और तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम कई दिनों से इलाके में छापेमारी कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। अंततः मंगलवार सुबह 11 बजे की कार्रवाई की गई।