पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी रविवार को अपने वाहन से जिला मुख्यालय से इटवा जा रहे थे। करौंदा मसिना पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दो बाइक के आपस में टक्कर होने के बाद दो लोग घायल होकर सड़क पर पड़े हैं ।उन्होंने तुरंत अपने वाहन को घूमवाकर अपने वाहन से दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया जहां घायलों का इलाज शुरू हो गया है।