कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड़ी चौक पर मंगलवार की सुबह करीब 10:00 सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक चांदी नासरीगंज पथ की ओर से सड़क पार कर रहा था। तभी कायम नगर के तरफ से कोईलवर के तरफ जा रही ट्रक में युवक को रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।