राजेंद्र ग्राम में सोमवार 5 बजे शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने आजीविका उत्पाद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विशेष रूप से मिलेट आधारित उत्पाद जैसे बाजरा, ज्वार, रागी और कोदो से बने आटे, हेल्थ ड्रिंक, स्नैक्स और बेकरी आइटम प्रदर्शित किए गए। सांसद ने स्थानीय उत्पादों का अवलोकन कर आमजन से स्वदेशी और पौष्टिक सामग्री के उपयोग हेतु अपील की।