शुक्रवार की शाम करीब 6 दानापुर से भागलपुर जा रही दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना करौटा और बख्तियारपुर स्टेशन के बीच अलीपुर बिहटा गांव के पास हुई। पथराव में अथमलगोला निवासी यात्री नरेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्थर उनके चेहरे पर आंख के पास लगा। जख्मी को तत्काल इलाज के लिए बख्तियारपुर CHC पहुंचाया गया।