शुजालपुर में रविवार को एक 19 वर्षीय रेप पीड़िता की मौत हो गई। पीड़िता ने ढाई साल पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। तभी से उसकी तबीयत खराब थी। 31 अगस्त को पीड़िता की तबीयत बिगड़ी। परिजन उसे शुजालपुर सिविल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता का कहना है कि बेटी के इलाज में उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया।