सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के दाऊजी महाराज मंदिर स्थित पर 114 बा राजकीय मेले का आयोजन 28 तारीख से छठ बलदेव वाले दिन किया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन कोई भी कमी छोड़ना नही चाहता है आज दिन मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे के लगभग डीएम के निर्देशन में बाहर से आए कारीगिरो ने मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है जिसमे दंगल, स्टेज ,और सीढ़िया शामिल है!