नूंह जिला साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पिछले चार महीने में 147 मुकदमों में 204 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें साइबर ठगी से संबंधित सबूत बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों से भारी मात्रा में नगदी और साइबर ठगी में प्रयोग होने वाला सामान बरामद किया है।