चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चौका एवं खुंटी पंचायत भवन में कुरमाली को कुड़माली किए जाने की संबंधित को लेकर गुरुवार दोपहर 12 बजे पंचायत स्तरीय ग्राम सभा हुई।जिसमें चौका में ग्राम प्रधान सचीकांत महतो एवं खुंटी में मुखिया सुकराम बेसरा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में कुरमाली की वर्तनी सुधार कर कुड़माली शब्द को सर्वसम्मति से पारित किया गया।