चतरा जिले के नावाडीह पंचायत क्षेत्र के चरहेत पाही समीप तेज बारिश के साथ अचानक बज्रपात हो गया।जिसमे तीन मवेशी की मौत हो गई।जबकि दो व्यक्ति घायल हो गया।घायल व्यक्ति अरविंद प्रसाद व बुलक प्रसाद है।परिजनो ने इलाज के लिए नावाडीह बाजोबार ले गए।घटना स्थल पर शुक्रवार के 2:30 बजे सीओ उदल राम.पूर्व मुखिया मेघन दांगी पहुंचे।जहां भुक्तभोगी ने मुआवजे की मांग की है।