धार जिले के धामनोद में नवमी पर्व पर बुधवार को मंदिरों, गरबा पंडालों और कॉलोनियों में जगह-जगह कन्या भोज, हवन-पूजन और भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। शारदीय नवरात्रि की नवमी पर हवन-पूजन के बाद पूर्णाहुति हुई। इसके उपरांत कन्या भोज आयोजित किया गया, जिसमें कन्याओं का पाद पूजन कर उन्हें प्रसादी ग्रहण कराई गई और उपहार भी दिए गए।