सागर से निकले नेशनल हाईवे -44 रिछोडा गांव के पास रविवार सुबह 9:00 एक-एक कंटेनर अनियंत्रित होकर भी सड़क पर पलट गया जिससे एक तरफ का आवागमन बंद हो गया। नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची हालांकि हादसे में ड्राइवर और क्लीनर सुरक्षित है लेकिन कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे की टीम ने क्रेन की मदद से कंटेनर सीधा करवाया।