बालामऊ गाँव निवासी आदित्य त्रिपाठी को रामनगरी अयोध्याजी स्थित त्रेतायुग फाउण्डेशन ने बेस्ट एडूकेटर और मेण्टोर श्रेणी मे शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया है। यह पुरस्कार आदित्य को समाज के वंचित वर्ग तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए दिया गया है।आदित्य कोथावाँ के प्राथमिक विद्यालय, प्रतापपुर मे सहायक अध्यापक के रूप मे सेवारत हैं।