वीरांगना वीर कालीबाई कलासुआ के शौर्य,त्याग व बलिदान की गाथा को कक्षा पांचवी के पाठ्यक्रम से हटाने के विरोध में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा धरियावद ने शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी धरियावद को ज्ञापन सौंपा है। जानकारी देते हुए भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक बहादुर निनामा ने जानकारी दी है।