शुक्रवार शाम करीब 5 बजे प्रेस नोट के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज हिमाचल तारपीन प्रोडक्टस प्रा0लि0, गांव मेन थापल , तहसील नाहन में बॉयलर अटेंडेंट के 03 पद, प्रोडक्शन के 05, इलेक्ट्रीशियन के 02, क्यूए के 06 और क्यूसी केमिस्ट के 12 पदों को भरा जाना है