सदर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के समीप मंगलवार के दिन तीन चार महिलाओं के गिरोह ने एक महिला को सोना का बिस्किट दिखाकर उसके कान की बाली, मंगलसूत्र, चैन और जितिया लेकर फरार हो गईं जिसका मूल्य करीब दो लाख रुपया है। पीड़ित महिला दक्षिणी दौलतपुर की रहने बाली रेखा देवी हैं।