मंगलवार को शाम 7:00 दी गई जानकारी, मड़वापथरा झरना बना आकर्षण का केंद्र, घने जंगल और भालू की गुफा बढ़ा रहे रोमांच जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर मड़वापथरा (हर्राठेमा, घोटिया) का झरना इन दिनों प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र बना हुआ है। बारिश का पानी जंगल-पहाड़ों से होकर झरने में गिर रहा है। आसपास भालू की गुफा भी मौजूद है। तस्वीर पाठक जानिक नेताम ने साझा की है।