कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश केशकाल थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात ग्राम सिंघनपुर बंधापारा कैंप के पास जुआ खेलते 4 जुआरी छन्नू कोमरे निवासी बोरगांव,सागर मरकाम निवासी बड़पारा, रुपेश विश्वकर्मा निवासी सिंघनपुर सतारू राम नेताम निवासी चारभाटा को पकड़ा,इनके पास से तासपत्ती के साथ कुल नगद 1360/-रू जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।