दमोह आज मंगलवार शाम 5 बजे दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जानकारी देते हुए बताया गणेश मूर्तियों के विक्रय के लिए तहसील ग्राउंड में बाजार की अनुमति प्रदान की गई है। जहां विक्रेता स्टॉल लगाकर मूर्तियों का विक्रय और खरीददार खरीदारी कर सकते है। यातयात व्यवस्थाएं बाधित न हो इसलिए तहसील ग्राउंड में एक साथ गणेश मूर्तियों के लिए बाजार लगाए जाने का निर्णय लिया है।