जिला मुख्यालय कुल्लू के शीतला माता मंदिर में आज सोमवार को शारदीय नवरात्रों के पहले दिन सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा यहां पर भक्तों ने एक साथ पिंडी रूप में माता शीतला, माता ज्वाला, माता भेखली के दर्शन किए माता के पुजारी संजीव ने आज करीब 6 बताया कि आज माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा यहां कालरात्रि के स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती हैं।