मंगलवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलारकोंदा पंचायत के दिम्बूडीह गांव में लगातार हो रही बारिश से टाली की छवानी वाला मिट्टी का घर गिर जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला प्रकास में आया है। पंचायत के मुखिया उकिल मुर्मू ने जानकारी देते हुए कहा कि दिम्बूडीह गांव निवासी शिबू हांसदा की पत्नी सोमवार देर शाम को...