पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना दारागंज पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 -06 इलाहाबाद द्वारा निर्गत NBW केस नं0- 74/2014 अ0सं0- 112/2013 धारा 3/25 आयुध अधिनियम सम्बन्धित वारण्टी शाश्वत मिश्रा को मंगलवार संमय 11 बजे अभियुक्त के निवास स्थान दारा गंज कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयीं है।