थाना सकीट क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी 50 वर्षीय महिला श्यामा देवी 48 वर्षीय महाराज सिंह बुधवार की दोपहर गांव के अन्य किसानों के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर थाना मलावन क्षेत्र के छछैना गांव पर खाद्य केंद्र पर खाद लेने के लिए जा रहे थे तभी छछैना पुल के नीचे अचानक ई-रिक्शा पलट गया,दोनों लोग घायल हो गए,MC में भर्ती कराया उपचार के दौरान महिला को किया रेफर।