करन पठार पुलिस ने गुरुवार 4:00 बजे अपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सोनू सिंह निवासी देवरी एवम् देवीदीन महरा पिता मोतीलाल महरा उम्र 28 वर्ष निवासी अळवार को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय मेंपेश किया गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरकड़े ने बताया कि लंबे समय से वारंटी फरार थे जिन्हें सूचना पर गिरफ्तारकिया गया।