शिकारीपाड़ा के दुर्गा मंदिर में षष्ठी को धूम धाम से की गई मां दुर्गा के छठे रूप की पूजा अर्चना। शाम को महा आरती की गई। इसके बाद आज रविवार करीब 7 बजे बेल बरन पूजा के ब्लॉक के सामने स्थित बेल पेड़ में विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया साथ ही मां दुर्गा का खुला पट। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण और समिति के सदस्य मौजूद थे।