मंदसौर जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के बेहपुर निम्बोद रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने राहगीर को टक्कर मार दी घटना में बगदी राम पिता रूपा की मृत्यु हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू की है पुलिस ने भेरूलाल पिता रूपा जाती सुथार उम्र 50 साल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू,