कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने अवैध शराब निर्माण बिक्री तस्करी पर शक्ति से कार्यवाही करने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है जिला सहायक आबकारी अधिकारी सपना सिंह एवं उनकी टीम ने पटना थाना क्षेत्र सर्वोका में पूरी डेविस के साथ 10 सितंबर को लल्लूराम के घर छापामारी की मौके पर 8 लीटर महुआ शराब प्लास्टिक के बोतलों में पाई गई