योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बरवा ओझा पंचायत में आशा कार्यकर्ता चयन में अनियमितता सामने आई है। सोमवार के दोपहर करीब एक बजे पीडित व्यक्ति ने बताया की वार्ड संख्या तीन 3 में एक सप्ताह पूर्व आशा कार्यकर्ता चयन के लिए बैठक बुलाई गई थी।जिसमे धीरज कुमारी ने एकमात्र आवेदन किया था। मुखिया मनोज यादव और स्वास्थ्य कर्मी विकास जॉन टर्की पर एक लाख रुपये की रिश्वत का आरोप।