लालगंज में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चिरौंजी का पुरवा, बतौली रामपुर बावली में रहने वाले 18 वर्षीय राज की मोबाइल पर बात करते समय छत से गिरकर मौत हो गई। घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है। राज अपने घर की छत पर मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान वह छत के पिछले हिस्से की तरफ चला गया। पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। परिजन उसे तुरंत लालगंज ट्रॉमा सेंटर ले गए।