छीछ गांव के किसानों के सामने इस बार खरीफ सीजन में गंभीर संकट खड़ा हो गया है। अतिवृष्टि और कीट प्रकोप ने सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खड़ी फसल के पत्ते पीले पड़ने लगे हैं और इल्लड़ों के प्रकोप से पत्तियां चट हो रही हैं। कई जगहों पर किसानों की मेहनत पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर है। किसानों पर दोहरी मार – महंगी दवा और बीमा राशि की ला