हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार को दो दिवसीय अस्मिता वृशु लीग का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 340 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं शामिल है। भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय वृशु संघ के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान वृशु संघ और हनुमानगढ़ वृशु संघ इसके सह आयोजक हैं।