सराय पिपरिया में आरोग्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर द्वारा फ्रीज को घर ले जाने का वीडियो गुरुवार शाम 3 बजे सेवायरल हुआ है। गुस्साए ग्रामीणों के हंगामें के बाद फ़्रीज को वापस भेजा है। ग्राम प्रधान ने बताया कई महीने से केंद्र बंद है। आज एक डाक्टर आए और फ्रीज लेकर चले गए कहा सुनी के बाद वापस भेजा है। सीएचसी प्रभारी डॉ रीदेश भसीन ने बताया जांच कर कार्यवाही की जायेगी।