ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत मालियों की ढाणी जगदंबा स्कूल के पास रेलवे ट्रैक की घटना बुधवार शाम 7 बजे मिली जानकारी सूचना मिलते ही मंदनगंज थाना पुलिस पहुंची मोके पर।पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर रखवाया राजकीय YN अस्पताल की मोर्चरी में।मालियों की ढाणी क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय गीता देवी पत्नी रामस्वरूप राव की हुई मौत।